Sanjha Morcha

Tributes paid to bravehearts

Tribune News Service,Ludhiana, January 3

2016_1$largeimg04_Monday_2016_011404050

Several religious, social and political bodies have strongly condemned the terrorist attack on Pathankot air base and paid rich tributes to the soldiers who laid down their lives fighting against the terrorists.District Congress activists led by District Congress president Gurpreet Gogi and MLA Surinder Dawar held a candlelight march and burnt the flag of Pakistan at Gaushala Chowk in Division No. 3 area.Speaking on the occasion, Gurpreet Gogi urged the Centre to keep an eye on the terrorist activities in Pakistan while extending a hand of friendship.Meanwhile, activists of the Congress and Rashtriya Dharm led by convener Vinod Jain and Ranjan Singh also paid floral tributes to the martyrs.Members of Rashtriya Dharm said Pakistan had once again launched a proxy attack on the sovereignty of India.“The government ought to mend the security lapse, if any, in the attack on air base at Pathankot, seal the borders andkeep strict vigil to maintain security on the borders to avoid recurrence of such incidents,” the members added.Moreover, members the Anti-Drug and Corruption Welfare Society led by president Sanjeev Chaudhary and chairman Jaspal Singh Bunty took out a candlelight march at Chaura Bazar to pay tributes to the martyrs of the Pathankot terror attack.Speaking on the occasion, Sanjeev Chaudhary demanded government jobs and Rs 1 crorecash for every martyrwho laid down hislife fighting against the terrorists.

आतंकी को उसी की बंदूक से मार गिराया

Posted On January – 3 – 2016

पठानकाेट, 3 जनवरी (ट्रिन्यू)
शनिवार तड़के जब आतंकी एयरबेस में घुसे उस वक्त डीएससी (डिफेंस सिक्योरिटी कॉर्प्स) मेस के कुक हाउस में नाश्ते की तैयारी की जा रही थी। वहां पर लाइटें जल रही थी। आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए। उसके बाद आतंकी आगे बढ़े तो डीएससी जवान जगदीश सिंह उनके पीछे भागे। उन्होंने एक आतंकी को दबोच लिया और उसकी ही राइफल छीनकर उसे मार गिराया। इसके बाद वह बाकी आतंकियों का पीछा करने के लिए उनकी ओर भागे, लेकिन आतंकियों की गोली का निशाना बने और बहादुरी से लड़ते हुए शहीद हो गये। उनकी शहादत काे पंजाब सहित देश के कई लोगों ने सैल्यूट किया है।
इन जांबाजों ने दी शहादत : लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन ई कुमार, कैप्टन फतेह सिंह, हवलदार कुलवंत सिंह, सिपाही जगदीश सिंह, संजीव कुमार, गुरसेवक, गरुड़ कमांडो करतार।
ग्रेनेड हटाते हुए शहीद हुए लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन : रविवार को शहीद हुए लेफ्टिनेट कर्नल निरंजन केरल के रहने वाले थे और एनएसजी के बम निष्क्रिय करने वाले दस्ते के सदस्य थे। आतंकी हमले के बाद के तलाशी अभियान के दौरान वे एक मृत आतंकी के शरीर से ग्रेनेड हटाकर निष्क्रिय करने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान ग्रेनेड फटने से निरंजन की मौत हो गई। इस दौरान चार अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गये।
शुरुआती संकेतों के अनुसार आतंकी ब्यास नदी की सहायक नदियों के रास्ते अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे पठानकोट के बमियाल गांव में घुसे। माना जा रहा है कि आतंकियों ने 30-31 की रात को भारत में घुसपैठ की। आतंकियों ने जिस इलाके से सीमा पार की वहां बड़ी-बड़ी जंगली घास है, जिससे उन्हें छिपने में मदद मिली। ब्यास की एक सहायक नदी इस गांव से होते हुए पाकिस्तान जाती है और भारत में प्रवेश करने के लिए मादक पदार्थ तस्कर अकसर इस रास्ते का इस्तेमाल करते हैं।
उमर का पीएम पर कटाक्ष : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पठानकोट में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा योग पर चर्चा किए जाने की निंदा की है। उमर ने मोदी पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया, ‘काम करते रहना ठीक है, लेकिन जब पठानकोट में मुठभेड़ चल रही हो तो योग पर भाषण देना ठीक नहीं है।’ वह कर्नाटक में योग सम्मेलन में प्रधानमंत्री के संबोधन का जिक्र कर रहे थे। उमर ने पठानकोट में आत्मघाती हमले के स्थान से जख्मी सैनिकों को बाहर निकालने के लिए आपातकालीन प्रबंध नहीं होने को लेकर पंजाब के अधिकारियों की भी आलोचना की।

अमेरिका सहित तमाम देशों ने की निंदा
वाशिंगटन : पठानकोट एयरबेस पर पाकिस्तानी आतंकियों के हमले की अमेरिका समेत तमाम देशों ने निंदा की है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, ‘अमेरिका भारतीय वायुसेना के स्टेशन पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता है। पीड़ितों और उनके परिजनों के प्रति हम संवेदना व्यक्त करते हैं। अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत सरकार के साथ मजबूत साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध है।’