Sanjha Morcha

Human shield incident should not be repeated, says Gen Malik

Human shield incident should not be repeated, says Gen Malik
(From left to right) Former Chief of Army Staff Gen VP Malik, PU VC AK Grover and Lt Gen KJ Singh (retd) during a talk show in Panjab University on Friday. Tribune photo: Manoj Mahajan

Ishrat S Banwait

Tribune News Service

Chandigarh, June 2

Former Chief of Army Staff (COAS) Gen Ved Prakash Malik at an event today at Panjab University expressed his views on the ‘human shield’ incident. Malik said Major Gogoi should be warned against repeating such an action. However, Malik also said that Gogoi’s ‘intentions were good’ and that he should be complimenting for saving lives.At the event themed, ‘Jammu and Kashmir: The Way Forward’, Malik said he was optimistic and by his past experiences, he was sure that the issue would be resolved soon. However, Malik says that strong army action is needed for the same. “To negotiate with Pakistan from a position of strength, armed forces have to be used,” said Malik.Stressing on the need to adopt tough measures, when situation demands, Malik said, “It is fashionable for people who do not know politics to say that a political solution is possible in the issue.” He criticised the BJP government and said that the party hurried into coalition with PDP and is now backing out of it.Former ambassador KC Singh expressed concern over the excessive use of social media as a propaganda item. He said social media should not be allowed to affect domestic policy of the nation. He blamed the medium for colouring the youth against Pakistan which he felt was not in accordance to reality.Going back in history, he brought forward the various facets why India went to the United Nations Security Council and also how the Plebiscite clause came into being. He also argued that the composite dialogue arrangement is a flawed one as Confidence Building Measures and disputes cannot take place in the same platform.Former Lt Gen DS Hooda said the education sector was badly affected in Kashmir and the youth who form majority of the population today were being driven towards terrorism. He agreed that the police have a bad reputation and has added to the anger of the youth. He also said that there was a need to reach out to the Kashmiri youth.Vice-Chancellor AK Grover came up with the thought of creating academia contact with Pakistan. Such a platform could be used to hold annual meetings of every subject between university of Punjab in Lahore and the various universities in Punjab, Haryana and PU.

भाजपा ने सत्ता की जल्दी में किया पीडीपी से गठबंधन

जोगिंद्र सिंह/ट्रिन्यू  
चंडीगढ़, 2 जून

चंडीगढ़ में शुक्रवार को पंजाब यूनिवर्सिटी में जम्मू कश्मीर पर वार्ता के दौरान अपनी बात रखते पूर्व ले.जन. केजे सिंह। उनके साथ है कुलपति अरुण ग्रोवर और पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीपी मलिक। -दैनिक ट्रिब्यून
भाजपा को जम्मू-कश्मीर में सत्ता पाने की जल्दी थी, जिसके चलते उसने अलगाववादियों की समर्थक पार्टी पीडीपी से गठबंधन कर लिया और बिना सोचे-समझे न्यूनतम सांझा कार्यक्रम पर साइन भी कर दिये। मगर आज भाजपा जो चाहती है, वो वह कर नहीं सकती। ये विचार आज पंजाब विश्वविद्यालय में पूर्व जनरल केजे सिंह की पहल पर एलूमनी एसोसिएशन द्वारा नवगठित थिंक टैंक ज्ञान सेतु के एक कार्यक्रम में पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीपी मलिक ने जम्मू-कश्मीर : द वे फारवर्ड विषय पर अपने वक्तव्य में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि भाजपा-पीडीपी का गठबंधन कभी भी खत्म हो सकता है। यह तो पक्का ही है कि यह अपना कार्यकाल पूरा नहीं करेगा। जनरल मलिक ने कहा कि कश्मीर के भीतर जवानों के साथ बदसलूकी हो रही है, इससे पहले भी घटनाएं होती रही हैं, मगर सेना का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यूनिफाइड कमांड की कोई बैठक हुए 7-8 माह हो चुके हैं। जनरल मलिक ने कहा कि कश्मीर समस्या के हल के लिये केंद्र सरकार कोई राजनीतिक समाधान निकाले और इसमें सेना की मदद ले क्योंकि सेना को ही पता है कि हिंसा पर कैसे काबू पाना है।
कार्यक्रम में पूर्व राजदूत केसी सिंह ने इस अवसर पर कहा कि पाकिस्तान को लेकर 60 से 70 फीसदी लोग पूर्वाग्रही होते हैं। राजनेता, ट्विटर आर्मी, सोशल मीडिया और मेन स्ट्रीम मीडिया जैसा दिखाता या प्रचारित करता है, उसकी जरूरत नहीं है। अंधराष्ट्रवाद नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा दोनों देशों के बीच संबंध बेहतर बनाने के लिये समग्र वार्ता होना जरूरी है। ले. जन. (अवकाशप्राप्त) डीएस हुड्डा ने कहा कि कूटनीतिक तौर पर पाक को अलग-थलग कर देने से ही काम नहीं चलेगा बल्कि कश्मीर मुद्दे के हल के लिये नयी नीति अपनानी होगी। के जे सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया और सवाल-जवाब के सत्र को बखूभी चलाया।
दिल्ली को बनाया जाये क्रिक का हिस्सा : कुलपति
कुलपति प्रो. अरुण ग्रोवर ने इस थिंक टैंक की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि चंडीगढ़ के उस पार दिल्ली को भी चंडीगढ़ रीजन इनोवेटिव एंड नॉलेज कलस्टर (क्रिक) का हिस्सा बनाया जाये। उन्होंने कहा कि पंजाबियत के बल पर दोनों ओर एकेडमिया संबंध बनाकर रिश्ते सुधारे जा सकते हैं।

 

clip